पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बधाई देने पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर पहुंचे और उन्होंने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता हैं और वह स्वस्थ रहें सुखी रहें यही कामना करते हैं।
हरीश रावत उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता, वह सुखी रहें यही कामना: त्रिवेंद्र
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के क्लब को लेकर हरीश रावत की परिकल्पना का समर्थन करते हैं। इससे विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के एक क्लब बनाए जाने की पैरवी की है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि ये समझना होगा कि हरीश रावत की परिकल्पना के अंदर कौन-कौन सी बात है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के क्लब को लेकर त्रिवेंद्र रावत से चर्चा की। त्रिवेंद्र रावत जन्मदिन की शुभकामना देने आए थे। पूर्व मुख्यमंत्रियों का यह क्लब राज्य के हित में रहेगा। अलग-अलग पार्टियों के मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कौन-कौन सी पॉलिसी का निर्धारण किया है और उसको कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर एक दूसरे के साथ बैठकर चर्चा करेंगे।