Home Uncategorized अब घर बैठेंगे हरीश रावत! आखिर बन ही गया लालकुआं ‘मौत का...

अब घर बैठेंगे हरीश रावत! आखिर बन ही गया लालकुआं ‘मौत का कुआं’

0

भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने 14000 वोटों से दी पटखनी

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजनीति में जनता ने जबर्दस्त फेरबदल किया है। वोटर्स ने ऐसे कई नेताओं को पटखनी दी थी जो अभी तक अपनी पार्टी को 48 सीटों से अधिक जीतने का दावा कर रहे थे। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए आखिर लालकुआं राजनीतिक मौत का कुआं ही साबित हुआ। भाजपा के प्रत्याशी ने 14000 वोटों से उन्हें पटखनी दी है। लालकुआं से भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने जीत के बाद जनता से बताया कि यह जीत मोहन बिष्ट के साथ-साथ पूरी जनता की है। क्योंकि लोग भाजपा को पूर्ण रूप से बहुमत में चाह रहे थे। इसलिए इस तरह का जनमत उत्तराखंड में भाजपा को मिला है।

lalkuan

दूसरी ओर कांग्रेस भी करीब 20 से 22 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। हालांकि अभी कई सीटों पर अंतिम दौर की मतगणना जारी है। वहीं, दूसरी ओर हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत जीत गई हैं। करीब 6000 वोटों से अनुपमा रावत ने भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद को हरा दिया है।

चमोली अपडेट 5 राउंड तक

थराली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी 4012 वोटों से आगे

बीजेपी – 12142
कांग्रेस – 8130

बद्रीनाथ विधानसभा – बीजेपी 247 वोटों से आगे

BJP – 11482
Congress –11235

बागेश्वर 47 विधानसभा….

आठवा चक्र….

कांग्रेस – रंजीत दास – 11710

भाजपा – चंदन राम दास – 20543

आप – बसंत कुमार – 8816

नौटा – 508

भाजपा के चंदन राम दास चल रहे हैं 8833 मतों से कांग्रेस के रंजीत दास से आगे

Exit mobile version