/ Jan 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HARIDWAR ROAD ACCIDENT: हरिद्वार में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें हरियाणा के चार लोगों की जान चली गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार रात को हुआ था, जब ये युवक हरिद्वार घूमने के लिए आ रहे थे। हादसा हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनि देव मंदिर के पास हुआ। घटना के दौरान गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जो हरियाणा के रेवाड़ी जिले के निवासी थे। ये लोग अपनी कार से हरिद्वार आ रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भयंकर टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए, और कार में बैठे चार लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सहायता के लिए पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर जल्दी पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने का काम शुरू किया। मृतकों की पहचान केहर सिंह (35), आदित्य (38), मनीष (36) और प्रकाश (40) के रूप में हुई। इसके अलावा महिपाल (40), जो कि रेवाड़ी का ही निवासी था, गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसे तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने सभी संबंधित परिवारों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में पूरी जांच शुरू कर दी है, और शवों का पोस्टमॉर्टम भी किया गया।
उत्तराखंड में नए साल के स्वागत में 14 करोड़ की शराब बिक्री, दून- नैनीताल ने किया टॉप
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.