/ Dec 20, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

दिल्ली से लौटते ही हरक सिंह रावत बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

HARAK SINGH RAWAT HEALTH: उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हरक सिंह हाल ही में दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली में शामिल होकर लौटे थे। दिल्ली से देहरादून वापस आते ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। शुक्रवार को स्थिति बिगड़ने पर उन्हें हरिद्वार रोड स्थित अरिहंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि प्रदूषण के कारण उनकी छाती में संक्रमण हो गया था और काला कफ जमा हो गया था।

HARAK SINGH RAWAT HEALTH
HARAK SINGH RAWAT HEALTH

HARAK SINGH RAWAT HEALTH: दिल्ली से ‘काला कफ’ लेकर लौटे पूर्व मंत्री

डॉक्टरों के मुताबिक, ज्यादा देर तक प्रदूषण वाली जगह पर रहने के कारण हरक सिंह के फेफड़ों पर असर पड़ा। उनकी छाती में जो काला कफ जमा हुआ, उसे मेडिकल भाषा में ‘मेलनोप्लाइसिस’ कहा जाता है। देहरादून लौटने के बाद शुरुआत में उन्होंने अपनी बिगड़ती सेहत को नजरअंदाज किया, लेकिन शुक्रवार को जब सांस लेने में दिक्कत ज्यादा बढ़ गई तो उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा। वहां डॉक्टरों ने उन्हें नेबुलाइजर दिया और गहन जांच की। राहत की बात यह है कि प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई और शाम 7 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

ये भी पढ़िए-

REVERSE MIGRATION UTTARAKHAND
REVERSE MIGRATION UTTARAKHAND

रिवर्स पलायन के लिए धामी सरकार का मास्टरप्लान, पंचायतों की मदद से रोजगार से जुड़ेंगे प्रवासी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.