Glamourous baby bump दिखाने वाली 7 बिंदास Indian actress

0
557
Glamourous baby bump
Indian Actress

Glamourous baby bump by Indian actress

दुनियाभर मे कई celebrities ने अपने fans को अपनी निजी जिंदगी मे झाँकने का भरपूर मौका दिया है. और social media की दमदार मौजूदगी से तो ये काम और भी आसान हो जाता है. Maternity photo shoots आज कल trends बन गये हैं. और celebrities भी अपने baby bump को इठला कर दिखाने का मौका नही छोड़ती. बिंदास तरीके से इठला-इठला कर Glamourous baby bump दिखाने वाली Indian Actress की सूची मे कई नाम हैं:

1. बिपाशा बसु

बिपाशा बसु भी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं. उन्होने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपने चिर-परिचित अंदाज मे फोटो साझा की हैं जिसमे बहुत ही बिंदास अंदाज मे Bipasha Basu baby bump दिखा रही हैं.

Glamourous baby bump
Bipasha Basu
Glamourous baby bump
Bipasha Basu

2. सोनम कपूर

सोनम जो की किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, उन्होने अभी मार्च मे ही अपनी प्रेगञेंसी का खुलासा किया. एक ऑफ वाइट सॅटिन परिधान मे गोडेस की तरह फोटो शूट कराते हुए उन्होने अपना बेबी बंप फ्लॉंट किया. ये ड्रेस उनके लिए जाने माने डिज़ाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन की.

Glamourous baby bump
Sonam Kapoor

3. काजल अगरवाल

प्रसिद्ध अदाकारा काजल अगरवाल ने अपनी प्रेगञेंसी अपने फोटो साझा कर जग-जाहिर करते हुए लिखा कि मै अपने बच्चे का इस दुनिया मे स्वागत करते हुए बहुत ही उत्साहित हूँ. ये बहुत ही जबरदस्त संतुष्टि देने वाला अनुभव है.

Glamourous baby bump
Kajal Agarwal

4. सेलिना जेटली

दूसरी बार जुड़वाँ बच्चों के साथ प्रेगञेन्ट हुए सेलिना ने भी बिकनी मे फोटोशूट कराते हुए बहुत ही खूबसूरत अंदाज मे अपना glamourous baby bump फ्लॉंट किया था.

Glamourous baby bump
Celina Jaitley

5. कल्कि कोच्लिन

कलकी भी इस मामले मे किसी से पीछे नही. उन्होने भी पिंक बिकनी मे सन बाथ लेते हुए अपने बेबी बंप की फोटो सोशियल मीडीया पर साझा की.

celina jaitley
kalki koechlin

6. लिसा हेडन

भारतीय फ़ीम उद्योग का जाना माना नाम लिसा हेडन ने भी बहुत ही बिंदास तरीके से अपना बेबी बंप सोशियल मीडीया पर साझा किया था. पहली बार प्रेगञेन्ट होने से लेकर लिसा कभी भी सार्वजनिक रूप से अपना बेबी बंप दिखाने से नही शरमाई.

Glamourous baby bump
Lisa Haydon
Glamourous baby bump
Lisa Haydon

7. पूजा बनर्जी

कुमकुम भाग्य फेम ये अदाकारा भी अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. अपने पति संदीप सेजवाल, जो की एक राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं, के साथ इन्होने भी अपना बेबी बंप इठलाते हुए दिखाया.

Glamourous baby bump
Pooja Banarjee

Also read: Sidharth Malhotra और Kiara Advani की डेंटिग का खुलासा

kiara adwani siddharth malhotra dating
कियारा और सिद्धार्थ