मसूरी के इस इलाके में फूड वैन चालने वाले का गला धारदार हथियार से रेता, जंगल में मिला शव

0
245

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी वारदात की असलीहत, पुलिस मृतक के परिजनों से भी कर रही पूछताछ

मसूरी/देहरादून, ब्यूरो। शांत इलाके पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी के जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र में फूड वैन चलाने वाले एक जौनसार के व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। वहीं, पुलिस के अनुसार सुनील की पत्नी बच्चों के साथ विकासनगर में किराये पर रहती है, जबकि उसके माता-पिता गांव में रहते हैं। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। शव के पास एक मोबाइल बरामद हुआ, जो मृतक का बताया जा रहा है। मोबाइल सिम को सर्विलांस पर लगाकर कर हर स्तर से जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

YOU MAY ALSO LIKE

सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी से मिली जानकारी के अनुसार जौनसार के जखनोग लखवाड़ गांव निवासी सुनील जार्ज एवरेस्ट में फूड वैन चलाता था। रात में वह जंगल के बीच बनी एक झोपड़ी में सोता था। गुरुवार देर रात से वह लापता था। शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि जार्ज एवरेस्ट हाउस के निकट जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक का गला धारदार हथियार से काटा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी चीजें स्पष्ट होंगी। उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।