पहला रेंडमाइजेशन हुआ शुरू, निर्वाचन अधिकारी और इन नेताओं की मौजूदगी में हुआ रेंडमाइजेशन

0
147

देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष ढंग से संपादित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के सम्मुख राजनीतिक पार्टियों के

YOU MAY ALSO LIKE

प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद की समस्त विधानसभा हेतु ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जनपद की समस्त 10 विधानसभाओं हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम रेण्डमाइजेशन में 2370  ईवीएम (2370 बीयू(बैलेट यूनिट), 2370 सीयू(कन्ट्रोल यूनिट) एवं 2714 वीवीपैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम रैण्डमाईजेशन कार्य को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए ईएमएस साफ्टवेयर से रेण्डमाईजेशन किया गया। उनहोंने बताया कि 22 एवं 23 जनवरी 2022 को सम्बन्धित रिर्टनिंग अधिकारियों को ईवीएम प्राप्त कराई जाएंगी। उन्हांने सभी विधानसभावार नियुक्त किए गए रिटर्निंग अधिकारियों को पूर्ण सावधानी बरतने तथा ईवीएम प्राप्त करने हेतु कार्मिक नामित करें तथा इस कार्य में स्वंय पैनीनजर रखते हुए पूर्ण सावधानी के साथ सम्पादित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार सहित समस्त विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों सहित राजनीतिक दलों से भाजपा से अरविन्द जैन, भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस से अरूण कुमार शर्मा, सीपीआई (एम) से अन्नत आकाश, सीपीआई से एस.एस राजवर, यूकेडी से अभिषेक बहुगुणा, आम आदमी पार्टी रविन्द्र पुण्डीर, बसपा से सत्यपाल उपस्थित रहे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here