All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ताज़ामनोरंजन
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में इन सितारों का जलवा, ये है विजेताओं की लिस्ट
DevbhoomiNews Desk
Wednesday, 4 December, 2024 - 4:06 PM
FILMFARE OTT AWARDS: 1 दिसंबर 2024 को मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के 5वें एडिशन में डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया के बेहतरीन सितारों और प्रोजेक्ट्स को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड और ओटीटी की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। इन अवार्ड्स में फिल्म कैटेगरी में अमर सिंह चमकीला का जलवा छाया रहा। इस वेब फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला। दिलजीत दोसांझ को अमर सिंह चमकीला में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब दिया गया, जबकि करीना कपूर खान ने जाने जां के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया।
आइए, देखते हैं इस साल के विजेताओं की पूरी लिस्ट:
वेब सीरीज कैटेगरी में इन्हें मिले अवार्ड्स
बेस्ट सीरीज:द रेलवे मेन
बेस्ट डायरेक्टर: समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी)
बेस्ट एक्टर (मेल) – ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द तेल्गी स्टोरी)