/ Oct 25, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

दीवाली-छठ पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, दो लाख से ज्यादा यात्रियों को मिलेगा फायदा

FESTIVAL SPECIAL TRAINS: भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिवाली और छठ के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों के संचालन से प्रतिदिन दो लाख यात्रियों को राहत मिलेगी, जो त्योहारों के समय अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए यात्रा करते हैं। विशेष ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ नियमित ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सीटें उपलब्ध कराई जा सकें।

FESTIVAL SPECIAL TRAINS
FESTIVAL SPECIAL TRAINS

FESTIVAL SPECIAL TRAINS: अतिरिक्त ट्रेन के साथ अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं

उत्तर रेलवे ने अब तक 3050 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें 59 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, जिससे 2.25 लाख से अधिक सीटों की व्यवस्था की गई है। इस पहल से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और असम जैसे राज्यों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा, जो इन त्योहारी अवसरों पर बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं। साथ ही भीड़ की स्थिति को नियंत्रित करने और समय पर यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेलवे ने अल्प सूचना पर अनारक्षित विशेष ट्रेनों को भी चलाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर इन विशेष ट्रेनों की जानकारी प्रदान करने के लिए घोषणाओं की भी व्यवस्था की गई है।

ये भी पढिए-

PRIYANKA GANDHI
PRIYANKA GANDHI

प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल किया, राहुल गांधी भी रहे साथ

प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न शहरों के लिए अलग-अलग टिकट काउंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाने के लिए स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। (FESTIVAL SPECIAL TRAINS) रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी संयुक्त रूप से स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.