Home ऋषिकेश किताबी ज्ञान से इतर छात्रों ने समझी शिल्प विकास की ये बारीकियां…

किताबी ज्ञान से इतर छात्रों ने समझी शिल्प विकास की ये बारीकियां…

0

इन फैशन स्टूडेंट्स ने किया ग्रामोत्थान संस्थान का दौरा, लिया व्यावहारिक प्रशिक्षण

देहरादून/ऋषिकेश (संवाददाता): फैशन के क्षेत्र में उत्पाद और शिल्प विकास की बारीकियों को समझने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने भारतीय ग्रामोत्थान संस्थान, ऋषिकेश का दौरा किया।प्रशिक्षण यात्रा के दौरान देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के फैशन विभाग के छात्रों ने किताबी ज्ञान से इतर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया और पेशेवर रूप में आने वाली चुनौतियों को जाना। प्रशिक्षण का उद्देश्य बुनाई, सपाट बुनाई और छपाई के दौरान आने वाली परेशानियों को जानना और उसे दूर करना था और इस दौरान प्रत्येक छात्र को बुनाई की पूरी प्रणाली को करीब से देखने और समझने का मौका मिला। खास तौर पर करघे में बुनाई को लेकर छात्र काफी उत्साहित नजर आये।

devbhoomi

YOU MAY ALSO LIKE

इसके अलावा छात्रों ने करघे में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न कपड़ों के बारे में जाना और बुनाई के बुनियादी तरीकों का अध्ययन किया। छात्रों का कहना था कि करघे पर कपड़ों कि बुनाई को देखना और समझना उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव और फैशन के लिहाज से महत्वपूर्ण भी था। कार्यक्रम का समन्वय आकांक्षा डोबरियाल ने किया।

Exit mobile version