फल-सब्जी के रेट हुए दोगुने, टमाटर से लेकर अनार तक सब ‘लाल’!

0
210

नवरात्र शुरू होते ही फल-सब्जी के दामों में देखा जा रहा उछाल, मौका भुना रहे फुटकर दुकानदार

देहरादून, ब्यूरो। चैत्र नवरात्र के साथ ही आज हिन्दू नववर्ष की शुरूआत हो गई है। इसे देखते हुए फल-सब्जी की मांग बढ़ने पर इनके दामों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कई फलों के दाम जहां पहले से दोगुने हो गए हैं वहीं, सब्जियों के दामों में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है।

दरअसल, आगामी नौ दिनों तक हिन्दू समुदाय के लोग सात्विक आहार लेने में ही रुचि रखते हैं। मीट-मास और अंडे आदि खाना इन दिनों वर्जित रहता है। ऐसे में लोग सब्जियों और फलों खाने में ज्यादा रुचि रखते हैं। इसके साथ ही कई लोग नौ दिन तक व्रत भी रखते हैं। व्रत में फलों का ही ज्यादातर सेवन किया जाता है। हिन्दू परिवार इस नवरात्र को सबसे शुभ मानते हैं। ऐसे में महंगाई के इस दौर में फल-सब्जी वालों ने भी महंगाई को और तेज कर दिया है। जो सब्जी 15-20 रुपये किलो थी, वह 30 से 40 रुपये किलो बिक रही है। थोक रेट और फुटकर रेट में आधे से भी अधिक का फासला देखा जा सकता है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां फल-सब्जी अन्य दिनों की तरह सामान्य तौर पर पहुंच रही हैं, लेकिन त्योहार को देखते हुए सभी दुकानदारों ने दामों में इजाफा कर दिया है। देखें दून में सब्जी-सब्जी के रेट….

सब्जी, थोक, फुटकर
टमाटर, 10-15, 25-30
गोभी, 08-10, 15-20
बैंगन, 13-15, 25-30
लौकी, 11-15, 20-25
फ्रासबीन, 26-32, 40-50
आलू, 07-10, 20-25
प्याज, 10-15, 25-30

fal sabji mahangi

फल, थोक, फुटकर
किन्नू, 22-32, 50-60
संतरा, 32-42, 60-70
पपीता, 15-20, 40-50
अंगूर, 30-40, 80-100
केला, 15-20, 40-50
अनार, 50-60, 100-120
सेब, 80-85, 140-180
अमरूद, 20-25, 40-50