/ Dec 17, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
EXPENDITURE FINANCE COMMITTEE MEETING: आज उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि कार्यों की लागत में कोई वृद्धि न हो और योजनाओं की समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव को आदेश दिया कि राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सोलर रूफटॉप पैनल लगाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। इसके अलावा, शिक्षा विभाग के महानिदेशक को भी राज्य के सभी स्कूलों और हॉस्टल में सोलर रूफटॉप पैनल लगाने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने मेटरनल डेथ ऑडिट के लिए भी निर्देश दिए और कहा कि जहां मातृत्व मृत्यु दर अधिक है, वहां इन क्षेत्रों में डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
लोकसभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक पास, कल तक के लिए सदन स्थगित
इसके साथ ही, चम्पावत जिला चिकित्सालय के तहत पार्किंग, डायग्नोस्टिक विंग और ऑपरेशन थियेटर के निर्माण के लिए सैद्धांतिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई। बैठक में उत्तरकाशी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। साथ ही, हरिद्वार और बागेश्वर जिलों में अस्पतालों और विद्यालयों के निर्माण कार्यों के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई। (EXPENDITURE FINANCE COMMITTEE MEETING)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.