/ Oct 16, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

चमोली के डुमक गांव में घास लेने गए दंपति पर भालू का हमला, पत्नी गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स की गई एयरलिफ्ट

DUMAK VILLAGE BEAR ATTACK: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जोशीमठ क्षेत्र के डुमक गांव में गुरुवार को भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना सुबह के समय की बताई जा रही है, जब गांव के सुंदर सिंह और उनकी पत्नी लीला देवी जंगल में घास लेने गए थे। जानकारी के अनुसार, जंगल में अचानक एक भालू ने दंपति पर हमला कर दिया। हमले में सुंदर सिंह को गहरी चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, लीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

DUMAK VILLAGE BEAR ATTACK
DUMAK VILLAGE BEAR ATTACK

DUMAK VILLAGE BEAR ATTACK: पत्नी गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स की गई एयरलिफ्ट

ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर लीला देवी को बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, हमले के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया, जिसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों से जंगल क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की है।

ये भी पढ़िए-

PM MODI ANDHRA VISIT
PM MODI ANDHRA VISIT

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी कई सौगातें, इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.