डॉ. कल्पना सैनी निर्विरोध राज्यसभा सदस्य बनी, बीजेपी कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत

0
188

देहरादून (देहरादून ब्यूरो)- उत्तराखंड की खाली हो रही राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर कल्पना सैनी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। नाम वापसी का समय पूरा होने के बाद निर्वाचक अधिकारी मुकेश सिंघल ने कल्पना सैनी को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र मिलने के बाद उनका बीजपी प्रदेश कार्यलय में भव्य स्वागत भी किया गया।

उत्तराखंड में राज्यसभा की सीट के लिए आज बीजेपी की प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी का निर्वाचन हो गया है। डॉ. कल्पना सैनी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है, क्योंकि उत्तराखंड में किसी भी अन्य दल की ओर से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया था। लिहाजा आज नाम वापसी के दिन ही उनको राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचित कर सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। निर्वाचित होने के बाद डॉ. कल्पना सैनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा पहुंची, जहां उन्हें विधानसभा सचिव ने निर्विरोध निर्वाचित कर राज्यसभा सदस्य के रूप में सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। इस मौके पर डॉ. कल्पना सैनी ने अपनी पार्टी का आभार जताया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उस पर पूरी तरीके से खरा उतरने का प्रयास करेगी। राज्यसभा सदस्य चुने जाने के फौरन बाद डॉ. कल्पना सैनी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंची जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया है।