Home उत्तरकाशी मौसम का बदला-बदला अंदाज..कहीं चटक धूप तो कहीं बारिश, मौसम हुआ सुहावना

मौसम का बदला-बदला अंदाज..कहीं चटक धूप तो कहीं बारिश, मौसम हुआ सुहावना

0

देहरादून/उत्तरकाशी, ब्यूरो। उत्तराखंड में मौसम का बदला-बदला अंदाज दिख रहा है। इससे लोग अचंभित और हैरान भी हैं। कहीं चटक धप के साथ लू चल रही है तो कहीं बारिश, ओलावृष्टि और हिमपात हो रहा है। कल देर रात कई इलाकों में आंधी-तूफान भी आया है। राहत भरी खबर यह है कि राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिन तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। उत्तरकाशी जिले में आज भी बारिश की बौछारों से मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दूसरी ओर राज्य के मैदानी इलाकों में हालांकि कई जगह बादल भी आसमान में उमड़-घुमड़ रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई है। जबकि राजधानी देहरादून में सुबह से ही चटक धूप खिलने के बाद गर्मी अपने शबाब पर रही।

barish

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम सुहावना होने की उम्मीद है। अगर पूर्वानुमान सटीक रहा तो एक ओर जहां लोगों को चिलचिलाती धूप से निजात मिलने के साथ ही तापमान में गिरावट आएगी वहीं दूसरी ओर धू-धू कर कई दिनों से जल रहे जंगलों की आग भी काफी हद तक बुझने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में बारिश और ओलावृष्टि संभव है। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम का बदला-बदला अंदाज..कहीं चटक धूप तो कहीं बारिश, मौसम हुआ सुहावना

Exit mobile version