/ Apr 26, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

दून अस्पताल में बनी सालों पुरानी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, रातों-रात हटाया गया मलबा

DOON HOSPITAL MAZAR NEWS: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में सरकारी जमीन पर बनी एक अवैध मजार को देर रात प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया। यह मजार पिछले कई सालों से अस्पताल परिसर में बनी हुई थी और इसे लेकर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के बाद सीएम धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी देहरादून ने मामले की जांच के आदेश दिए। सभी विभागों की रिपोर्ट और भूमि के दस्तावेजों की पुष्टि के बाद मजार को सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बना हुआ पाया गया।

DOON HOSPITAL MAZAR NEWS
DOON HOSPITAL MAZAR NEWS

DOON HOSPITAL MAZAR NEWS: अस्पताल मार्ग को सील किया गया

प्रशासन ने रात में कार्रवाई करते हुए अस्पताल मार्ग को सील कर दिया और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मजार को तोड़ा गया। नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसपी सिटी प्रमोद सिंह, नगर निगम, लोक निर्माण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मजार का एक गेट मुख्य सड़क की ओर और दूसरा गेट सीधे दून अस्पताल के अंदर था। बताया गया कि कई लोग इस मजार को फकीर की मजार मानते थे, वहीं कुछ इसे दूसरी मान्यताओं से जोड़ते थे। अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीज यहां चादर चढ़ाते थे और इबादत करते थे। कई लोगों में इसे लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी।

DOON HOSPITAL MAZAR NEWS
DOON HOSPITAL MAZAR NEWS

यह कार्रवाई धामी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत अब तक उत्तराखंड में 600 से ज्यादा अवैध मजारों को तोड़ा जा चुका है। यह मजार दून अस्पताल और आसपास के क्षेत्र के बीचोंबीच बनी हुई थी और इसके आसपास बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी भी रहती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की। सरकार का कहना है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND WEATHER
UTTARAKHAND WEATHER

वीकेंड पर उत्तराखंड घूमने का है प्लान? पहले जान लीजिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.