Home Crime 2 धोखेबाज बैंक मैनेजर गिरफ्तार, ग्राहकों के खातों से हड़प लिए लाखों...

2 धोखेबाज बैंक मैनेजर गिरफ्तार, ग्राहकों के खातों से हड़प लिए लाखों रूपये

0

देहरादून ब्यूरो- उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दो ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोप हैं कि इन दोनों बैंक मैनेजर ने ग्राहकों के बैंक खातों से एक्सेस लेकर लाखों रूपये अपने खातों में जमा करवा दिये। एसटीएफ ने इनमें से एक आरोपी को दिल्ली और दूसरे आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया है।

देहरादून में एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि सेलाकुई निवासी एक महिला सुमन सहगल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके खाते से किसी ने 12 लाख रूपये निकाल लिये हैं। इस शिकायत पर एसटीएफ ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि बैंक अधिकारियों ने बिना अनुमति के एसएमएस अलर्ट नंबर बदलकर ग्राहकों के खातों से धनराशि निकाल ली है। इस मामले में एसटीएफ ने तीन बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। अब शुक्रवार को एसटीएफ ने अनिरूद्ध थापा सहायक प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बदरपुर दिल्ली और सनी गुलेरी प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ अब इनके खातों की जांच कर रही है साथ ही यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि कितने बैंक एकाउंट से इन्होंने लाखों रूपये हड़पे हैं।

Exit mobile version