डीएम के नाम से यहां अफसरों से पैसे मांग रहा युवक, मुकदमा

0
249

व्हाट्सएप्प प्रोफाइल में भी डीएम विनीत तोमर की फोटो लगाई, कई अफसरों को मैसेज आने के बाद मामला किया गया दर्ज

चम्पावत (सूरज बोहरा): उत्तराखंड के चम्पावत जिले में सरकारी अफसरों से पैसे मांगने और रौब दिखाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। कई बार ठग पुलिस की वर्दी या फिर अफसर बनकर सरकारी दफ्तरों के साथ ही पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाते हुए सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला चम्पावत जनपद में सामने आया है। यहां एक युवक जिसका नाम ट्रूकाॅलर पर नवीन आ रहा है, उसने डीएम चम्पावत विनीत तोमर के नाम की डीपी और उसके नीचे अंग्रेजी में श्री विनीत तोमर लिखा है, इस नंबर से व्हाट्सएप्प पर कई अधिकारियों को मैसेज कर पैसे की डिमांड भी की है। मामला प्रकाश में आने के बाद डीएम के प्रशासनिक अधिकारी ने चम्पावत कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला डीएम से जुड़ा होने के कारण एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने एसओजी टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।

dm office champavat champavat sp dm champavat

दरअसल खुद को चम्पावत जिले का डीएम बताकर अधिकारियों को व्हाट्सप्प मैसेज कर रुपयों की डिमांड करने का एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। अधिकारी तब हैरान हो जाते हैं जब खुद डीएम विनीत तोमर अधिकारियों के साथ एक बैठक कर रहे होते हैं और उसी वक्त 9713406469 वाहट्सएप्प नम्बर से अधिकारीयों को मैसेज आते हैं। ये अनजान व्यक्ति अधिकारियों से पैसे की डिमांड कर रहा है। यहीं नहीं जिस नम्बर अधिकारीयों को मैसेज आये उसकी वाहट्सएप्प डीपी में डीएम की ही तस्वीर लगी है। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम के प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर चम्पावत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला डीएम से जुडा होने के कारण एसपी चम्पावत ने एसओजी टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जल्द आरोपी को सलाखों के पीछे किया जाएगा।