/ Nov 25, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DIWAKAR BHATT: उत्तराखंड की राजनीति के वरिष्ठ और सम्मानित चेहरे दिवाकर भट्ट का आज निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत लगातार खराब चल रही थी। चिकित्सकों ने आज उनकी स्थिति को देखते हुए परिजनों को जवाब दे दिया था। भट्ट के निधन की खबर से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवाकर भट्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं। वे उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के संस्थापक सदस्यों में से थे और राज्य निर्माण के लिए चले लंबे आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई।

भट्ट की राजनीतिक यात्रा यूकेडी से शुरू हुई थी। उन्होंने वर्षों तक इसी दल के साथ रहकर जनआंदोलनों का नेतृत्व किया। बाद में वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने सक्रिय राजनीतिक भूमिका निभाई। हालांकि कुछ समय बाद वे एक बार फिर यूकेडी में लौट आए। दिवाकर भट्ट के निधन को उत्तराखंड की राजनीतिक और सामाजिक जगत के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।

बदरीनाथ धाम के कपाट हुए शीतकाल के लिए बंद, हजारों श्रद्धालु रहे मौजूद
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.