कछुआ गति से चल रहा स्मार्ट सिटी का कार्य, जानिए 241 करोड़ के बजट का क्या किया गया

0
135
53 1

देहरादून (संवाददाता- अरुण सैनी): राजधानी देहरादून में साल 2019 से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है लेकिन धरातल पर अगर देखा जाए तो स्मार्ट सिटी की सड़के स्मार्ट गड्ढों में तब्दील होती हुई दिखाई पड़ रही है। ये तस्वीरें आप देख रहे हैं राजधानी का दिल कहे जाने वाले पलटन बाजार की।

YOU MAY ALSO LIKE

लगभग 241 करोड़ का बजट एक स्मार्ट सिटी की सड़कों के लिए पारित हुआ था जिसमें से लगभग 70 करोड खर्च हो चुके हैं लेकिन बावजूद इसके सड़कों के हालात हैं। पलटन बाजार का स्मार्ट कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ कि यहां पर लगी टाइल्स टूटने तक लग गई हैं। पलटन बाजार की सुंदरता बढ़ाने की बात कही गई लेकिन उलझी हुई तारों को देख कर यही लगता है कि अगर कोई भी इन्हें सुबह से लेकर शाम तक भी सुलझाने की कोशिश करें तो भी सुलझा नहीं पाएगा।

दुकानों को एक रंग में रंगने के नाम पर व्यापारियों की दुकानों के छज्जे तोड़े गए लेकिन अभी तक कार्य शुरू भी नहीं किया गया जिस कारण व्यापारियों को और आने जाने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

52 1

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here