/ Aug 09, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DHARALI RESCUE: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्र में 5 अगस्त को बादल फटने और भूस्खलन से आई भीषण आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और उत्तरकाशी पुलिस मिलकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने और आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी है। 7 अगस्त को करीब 400 लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि 8 अगस्त को सुबह से अब तक लगभग 75 और लोगों को निकाला जा चुका है।
भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर मातली स्थित अस्थायी एयर बेस से राहत सामग्री और घायलों को लाने-ले जाने में लगातार कार्यरत हैं। सेना के 225 से अधिक जवान, इंजीनियरिंग टीमें, स्निफर डॉग्स और ड्रोन मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा हेलीकॉप्टरों के माध्यम से खाद्य सामग्री, दवाइयाँ, कंबल, पानी, भारी मशीनरी और अन्य आवश्यक राहत सामग्री धराली और हर्षिल क्षेत्रों में पहुँचाई जा रही है।
हर्षिल में राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी के सामने एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। गंगोत्री दर्शन के लिए आई गुजरात की महिला पर्यटक धनगौरी बरौलिया, जो आपदा में फंस गई थीं, ने अपने दुपट्टे का हिस्सा फाड़कर मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी। उन्होंने कहा, “आप मेरे लिए भगवान श्रीकृष्ण जैसे हैं।” मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर हर्षिल घाटी में मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिया गया है। उत्तराखंड सीएमओ ने बताया कि यह कदम संचार व्यवस्था को सुचारू करने और राहत कार्यों के समन्वय में महत्वपूर्ण साबित हुआ है।
मुख्यमंत्री पिछले दो दिनों से प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहकर लगातार अधिकारियों और बचाव दलों से समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने 6 अगस्त को धराली का दौरा किया और 7 अगस्त को मातली से हर्षिल तक शटल सेवा शुरू करवाई। भोजन, आश्रय और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग ने 300 कर्मियों, 10 डीएसपी और 3 एसपी को मौके पर तैनात किया है, जबकि 40वीं वाहिनी पीएसी के 140 जवान भी राहत कार्यों में लगे हैं।
उत्तराखंड में अगले 7 दिन रहेगा बारिश और गरज-चमक का दौर, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.