/ Sep 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DHAMI MUSSOORIE ROAD KIMADI: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों की स्थिति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हुए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर की स्थिति की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों की शीघ्र मरम्मत कर यातायात सामान्य बनाया जाए तथा जरूरत पड़ने पर लोगों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को शीघ्र सामान्य करने के लिए सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए और आवश्यक मूलभूत सेवाओं की कोई कमी न हो। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिल्ला, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल मौजूद रहे।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.