कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका…धामी के लिए ‘धामी’ ही खाली कर रहे विधानसभा सीट!

0
247
devbhoomi

देहरादून, ब्यूरो। कांग्रेस में घमासान के बीच कई नेता जहां पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं, वहीं विधायक हरीश धामी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। सत्ता के गलियारों में आज जहां हरीश धामी के भाजपा में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए विधायक हरीश सिंह धामी अपनी सीट छोड़ रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो एक ओर जहां भाजपा कांग्रेस को बड़ा झटका देगी वहीं भाजपा के सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी अपनी पार्टी के एमएलए सदस्यों की सीट खाली नहीं करवानी पड़ेगी। चुनाव में शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष को हटा दिया था। इसके बाद अब करीब एक माह से अधिक समय के बाद कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी जैसे ही कुमाऊं के नेताओं को दी तो पार्टी में इस्तीफों की बौछार लग गई।

आज देहरादून पहुंचे धारचूला विधायक हरीश सिंह धामी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा यहां तक भी है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ सकते हैं। साथ ही वह कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा देने वाले हैं। धामी अगर अपनी सीट सीएम धामी के लिए छोड़ते हैं तो इससे कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगेगा। इसके साथ ही पार्टी में जिस तरह से असंतोष और इस्तीफों की झड़ी लगी है उससे रसातल की ओर डूब रही कांग्रेस को और धक्का लगने वाला है। पार्टी के करीब 10 विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद कांग्रेस की विधायक सदस्यों की संख्या भी कम हो जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी अपने किसी विधायक की मान-मन्नौवल नहीं करनी होगी। हालांकि अभी तक ऐसा कोई आधिकारिक बयान हरीश सिंह धामी की ओर से नहीं आया है, लेकिन उनके सीएम से मिलने की चर्चाओं का बाजार गर्म है।