/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEVBANDH ROORKEE RAIL LINE: उत्तराखंड के विकास को रफ्तार देने वाली देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन परियोजना को बड़ी सफलता मिली है। इस परियोजना के 29.55 किलोमीटर लंबे हिस्से को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) से मंजूरी मिल गई है। हाल ही में इस रेल खंड पर 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। इस नई लाइन के चालू होने से दिल्ली और देहरादून के बीच रेलवे की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे यात्रा का समय भी पहले की तुलना में काफी घट जाएगा और यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना राज्य के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी और पर्यटन, रोजगार और व्यापार को नई ऊंचाइयां देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और उत्तराखंड में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करना हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवबंद-रुड़की रेल लाइन परियोजना उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जो क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन और सहयोग से यह परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है, जिसके लिए वह उनका विशेष धन्यवाद करते हैं। देवबंद-रुड़की रेल परियोजना के पूरा होने से उत्तराखंड के लोगों को यात्रा के लिए एक नया विकल्प मिलेगा और क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होने से समग्र विकास को भी गति मिलेगी।
चमोली में बड़ा हादसा, शादी से लौट रही कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.