Home देश दिल्ली से हरिद्वार आए दो बच्चे गंगा में डूबे, जल पुलिस ने...

दिल्ली से हरिद्वार आए दो बच्चे गंगा में डूबे, जल पुलिस ने दोनों को ऐसे बचाया

0

हरिद्वार, ब्यूरो। धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला 14 जुलाई से शुरू हो चुका है। मेला में काफी चप्पे चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स भी तैनात की गई है। फ़ोर्स में जल पुलिस का भी काफी महत्त्व रहता है। जो गंगा में डूबने वालो को बचाने के लिए जीवन पुलिस साबित होती है। आज दिन के 12 बजे करीब कांगड़ा घाट से दो बच्चे गंगा में नहाते समय पेर फिसल जाने के कारण बहते चले जा रहे थे। जिनको जल पुलिस ने काफी प्रयासो के बाद सुरक्षित बाहर निकाला व डूबने से बचाया।

ganga

दिल्ली से हरिद्वार आए दो बच्चे गंगा में डूबे, जल पुलिस ने दोनों को ऐसे बचाया

डूबने वाले बच्चों का नाम दूरवा पुत्र विजय उम्र 15 साल निवासी दिल्ली, दूसरे बच्चे का नाम गगन पुत्र मनोज उम्र 17 निवासी दिल्ली के रहने वाले है। वही इस मामले में मोके पर मौजूद जल पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। जिसके बाद बच्चो को उनके परिजनों को सौप दिया गया है। वही बच्चो को डूबने से बचाने वाली जल पुलिस टीम में विक्रांत, अतुल सिंह और सन्नी कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version