/ Jan 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DELHI ELECTIONS 2025 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह चुनाव सिंगल फेज में 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राजधानी में डेढ़ करोड़ से अधिक वोटरों के लिए कुल 33 हजार बूथ बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी की थी। इस सूची के अनुसार, दिल्ली में कुल 1,55,24,858 मतदाता हैं। इनमें 85,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार लगभग 2 लाख युवा मतदाता (18 से 19 वर्ष के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, इसलिए नई सरकार के गठन के लिए यह चुनाव 23 फरवरी से पहले कराए जा रहे हैं। चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही राजधानी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसका मतलब है कि अब चुनाव खत्म होने और नतीजे आने तक सरकारी मशीनरी चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहेगी। चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.