/ Nov 07, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम में खराबी, 100 से अधिक उड़ानें हुई डिले, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

DELHI AIRPORT ATC SYSTEM FAILURE: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में आई तकनीकी खराबी ने हवाई संचालन को प्रभावित कर दिया। इस गड़बड़ी के कारण 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हो गईं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। यह समस्या उड़ान प्रस्थान और आगमन दोनों को प्रभावित कर रही है। हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा कि एटीसी टीम सभी हितधारकों के साथ मिलकर समस्या के समाधान में जुटी हुई है।

DELHI AIRPORT ATC SYSTEM FAILURE
DELHI AIRPORT ATC SYSTEM FAILURE

DELHI AIRPORT ATC SYSTEM FAILURE: सर्वर फेल होने से ठप हुआ स्वचालित संचालन

जानकारी के मुताबिक, एटीसी सिस्टम के सर्वर में विफलता इस तकनीकी खराबी का मुख्य कारण बनी। यह सर्वर स्वचालित उड़ान संचालन को नियंत्रित करता है, जो हवाई यातायात के समन्वय के लिए बेहद जरूरी है। सर्वर डाउन होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को उड़ानों का प्रबंधन मैन्युअली करना पड़ रहा है। इस वजह से उड़ानें एक के बाद एक स्टैक-अप हो गई हैं, जिससे हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ बढ़ गई है। अधिकारियों ने बताया कि खराबी का असर दिल्ली के साथ-साथ उत्तरी भारत के कई हवाई क्षेत्रों पर भी पड़ा है।

DELHI AIRPORT ATC SYSTEM FAILURE
DELHI AIRPORT ATC SYSTEM FAILURE

सुबह से बढ़ा विलंब, यात्रियों को दी गई सलाह

तकनीकी समस्या शुक्रवार सुबह जल्दी शुरू हुई, जब एटीसी सिस्टम में मालफंक्शन दर्ज किया गया। सुबह 9 बजे तक 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हो चुकी थीं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह 8:34 बजे एक बयान जारी कर कहा कि एटीसी सिस्टम में तकनीकी दिक्कत के कारण संचालन में देरी हो रही है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे एयरलाइंस से संपर्क कर अपनी उड़ानों की ताज़ा स्थिति की जानकारी लें। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने भी यात्रियों को स्थिति से अवगत कराया है।

DELHI AIRPORT ATC SYSTEM FAILURE
DELHI AIRPORT ATC SYSTEM FAILURE

एयरलाइन ने असुविधा के लिए खेद जताया और बताया कि ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की सहायता कर रहा है। एयर इंडिया ने भी एक यात्रा सलाह जारी कर कहा कि यह तकनीकी बाधा उनके नियंत्रण से बाहर है, लेकिन यात्रियों को न्यूनतम परेशानी देने के लिए सभी प्रयास जारी हैं। स्पाइसजेट ने चेतावनी दी कि प्रस्थान, आगमन और आगे की उड़ानों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। खराबी के कारण यात्रियों को हवाई अड्डे पर और विमानों के अंदर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। कई उड़ानें एक-दूसरे के पीछे लगी रहीं, जिससे चेन रिएक्शन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND VAN MAHOTSAV
UTTARAKHAND VAN MAHOTSAV

सीएम धामी ने रामनगर में जन-वन महोत्सव का किया शुभारंभ, कहा- वन्य जीवों का संरक्षण देवभूमि की संस्कृति का हिस्सा है

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.