/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DELHI AIR POLLUTION: सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की हवा की गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई प्रमुख मॉनिटरिंग स्टेशनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया। CPCB की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के 5 मॉनिटरिंग स्टेशनों में AQI 400 से ऊपर पहुंच चुका था। रविवार को दिल्ली के 8 इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी यानी 400 से अधिक दर्ज किया गया था।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से आने वाली हवाएं दिल्ली और NCR क्षेत्र में प्रदूषण को और बढ़ा रही हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले 6 दिनों तक दिल्ली-NCR में AQI इसी खतरनाक श्रेणी के आसपास बना रह सकता है। प्रदूषण की इस विकराल समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की नियुक्ति करेगी। इन वॉलंटियर्स का कार्य प्रदूषण पर काबू पाने के उपायों को लागू करना और आम जनता को प्रदूषण के बारे में जागरूक करना होगा। यह वॉलंटियर्स ट्रैफिक नियंत्रण, निर्माण स्थलों पर धूल प्रबंधन और खुले में कचरा जलाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
प्रदूषण में इस बढ़ोतरी के चलते दिल्ली के अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) जैसी सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या में 35% की वृद्धि हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण के कारण सांस संबंधी समस्याओं के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और लोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। खासकर बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा के मरीज इस प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
अल्मोड़ा में बड़ी सड़क दुर्घटना, मार्चुला के पास एक बस खाई में गिरी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.