/ Oct 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEHRADUN DUSSEHRA 2025: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज विजयादशमी के पावन पर्व पर ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में रावण दहन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बन्नू बिरादरी की ओर से हर वर्ष की तरह बड़े स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें इस बार 121 फीट ऊंचे रावण, 70 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और 60 फीट ऊंचे मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा। इन विशाल पुतलों को आगरा की विशेषज्ञ टीम ने तैयार किया है, जिनमें बारिश से प्रभावित न होने वाली विशेष सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरा के अनुसार लंका दहन से होगी, जिसके बाद रिमोट कंट्रोल के जरिए रावण का दहन किया जाएगा। आयोजन का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में शाम 6:06 से 7:19 बजे तक रहेगा। इसी समय सूर्यास्त के बाद दहन की विधि संपन्न होगी। पंचक और भद्रा का दोष न होने के कारण पूरे दिन को शुभ माना जा रहा है। दशहरा महोत्सव में इस बार भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। वे परंपरा के अनुसार रावण दहन के दौरान पुतले को प्रज्वलित करेंगे। यह आयोजन हर साल सीएम की मौजूदगी से और भी विशेष बन जाता है, जिससे सांस्कृतिक धरोहर को मजबूती मिलती है।
भारी भीड़ को देखते हुए देहरादून पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है।(DEHRADUN DUSSEHRA 2025)
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दीवाली से पहले बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 3% बढ़ा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.