Home देहरादून उत्तराखंड में 4 दिन बारिश का यलो अलर्ट, 275 सड़कें बंद…

उत्तराखंड में 4 दिन बारिश का यलो अलर्ट, 275 सड़कें बंद…

0
Current Weather

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में सोमवार 24 जुलाई से अगले चार दिन तक भारी बारिश (Current Weather)की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट बताया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया की उतराखंड के सभी जिलों में ज्यादातर जगह भारी बारिश रहेगी।

यह भी पढ़ें:
chamoli alaknanda
चमोली दुर्घटना की ये थी वजह, लापरवाही करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने से राजमार्ग और लोकल सड़कें बंद हो सकती हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में अल्मोड़ा में सबसे अधिक 24 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 137 फीसदी अधिक है। सबसे कम बारिश ऊधमसिंह नगर में हुई। जबकि, पूरे उत्तराखंड में 12.5 एमएम बारिश हुई।

Current Weather:नेशनल और स्टेट हाईवे समेत 275 सड़कें बंद

राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी जिले में लछमोली जामणीखाल राज्य मोटर मार्ग पर बगवालधार के पास पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इसके अलावा तीन नेशनल हाईवे समेत 275 सड़कें बंद हैं। सड़कें बंद होने से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर यात्री फंसे होने की भी खबरें हैं।

बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग में बाबा आश्रम के पास रास्ता बंद रहा जो तुरंत कारवाई से करीब एक (Current Weather) घंटे में मार्ग को खोल दिया गया। नंदप्रयाग, पीपलकोटी, छिनका, पागलनाला और कंचनगंगा के पास यह रोड अकसर बंद हो रहा है। जिससे बदरीनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार शाम तक उत्तराखंड में तीन नेशनल हाईवे बंद थे।

NH 94 बड़कोट में पांच जगह धरासू, कल्याणी के पास, कुम्हाड़ा, गगनानी और डाबराकोट के पास बंद है। NH 72-B राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के अंतर्गत फैडीज से सनेल के बीच बंद है। ये रोड 22 जुलाई से अभी तक बंद है। चमोली (Current Weather) में एनएच 87-E रुद्रप्रयाग डिविजन के तहत 171 से 235 km के बीच बंद है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version