कोरोना के एक बार फिर आये चौंकाने वाले मामले, पहाड़ों में भी बढ़ने लगा है कोरोना संक्रमण

0
195

देहरादून ब्यूरो- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता विषय बनता जा रहा है। आज भी मंगलवार की तरह कोरोना संक्रमण के मामले तीन सौ के लगभग दर्ज किये गये। उत्तराखंड में 24 घंटों में 284 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये। राहत ही बात यह है कि कोरोना संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई। ऐसे में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 13 सौ पर हो गये हैं।

WhatsApp Image 2022 07 27 at 6.22.03 PM 1

मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 282 पॉजिटिव मरीज मिले थे। इन 24 घंटो में उत्तराखंड में आज एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 284 संक्रमित मरीज मिले। मंगलवार को सबसे ज्यादा 137 कोरोना पॉजिटिव देहरादून में मिले थे तो आज भी सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव देहरादून में 164 मरीज मिले। देहरादून प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है। जिलेवार नजर डाले तो  नैनीताल में 41, हरिद्वार में 20, ऊधमसिंह नगर में 17 अल्मोड़ा में 15, चमोली में 10, पौड़ी में 5, टिहरी में 4, रुद्रप्रयाग में 3, बागेश्वर और चम्पावत में दो-दो और पिथौरागढ़ में 1 मामले दर्ज किये गये। इन आंकड़ों में नजर डाले तो पहाड़ो में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड में एक्टिव केस की बात करें तो एक्टिव केस अब बढ़कर 1301 हो गये हैं। आज बुधवार को 152 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं।