ब्रेकिंग-कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, देहरादून में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 149 नए संक्रमित

0
207

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। आज जारी की गई कोरोना हेल्थ बुलेटिन के ने कई महीनों का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए 260 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 149 कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 51, हरिद्वार में 12, रुद्रप्रयाग में 13, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में 6-6, उत्तरकाशी में 4, टिहरी गढ़वाल में 3 और चमोली में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, बागेश्वर, चंपावत और पौड़ी में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। राहत की बात यह है कि 103 लोग कोरोना वायरस को हराकर स्वस्थ हुए हैं।

corona n

उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 1040 हो चुके हैं। सैंपल पॉजिटिविटी 13.76 प्रतिशत और रिकवरी दर 95.6 प्रतिशत हो चुकी है। देहरादून में रोज सबसे ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच भी काफी कम ही की जा रही है। कई लोग बिना जांच करवाए ही दवा लेकर ठीक भी हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना को कंट्रोल करना मुश्किल है। देखें विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन….2022.07.23 Health Bulletin

coviddd