Home काम की खबर मैदान के साथ पहाड़ में भी बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे...

मैदान के साथ पहाड़ में भी बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 3 की मौत; इतने हुए Positive

0
Gujarat, Sept 29 (ANI): A medics in PPE kit collects a nasal sample from a man for a covid19 rapid test, in Surat on Tuesday. (ANI Photo)

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 350 कोरोनावायरस मरीज सामने आए हैं जबकि 3 मरीजों की कोरोना से मौत चुकी है। लगातार देहरादून जिले में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

आज की बात करें तो देहरादून में 188 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं जबकि हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, उत्तरकाशी में 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा किसी जिले में आंकड़ा दहाई तक नहीं पहुँच है। कुछ दिन से मैदान के साथ साथ पहाड़ की ओर भी कोरोनावायरस फिर से अपने कदम बढ़ा रहा है। सीमांत उत्तरकाशी जिले में पिछले 24 घंटे से 21 मामले मिलना इस बात की तस्दीक दे रहा है। साथ ही नैनीताल में भी पिछले 24 घंटे में 40 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले हैं।

पूरे उत्तराखंड की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 346 नए केस सामने आए हैं और तीन लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। कोरोना से मर रहे मरीज और बढ़ रहे आंकड़े स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता एक बार फिर से बढ़ाने लगे हैं। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा:- 98473। उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज:- 92760। उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस:-1925। उत्तराखंड में आज सामने आये कुल कोरोना के मामले:-346।
देखें जनपदवार कोरोना मरीज-
देहरादून-188
हरिद्वार-53
नैनीताल-40
उतरकाशी-21
पौड़ी-7
टिहरी-7
अल्मोड़ा-8
उधमसिंहनगर-6
चमोली-5
बागेश्वर-5
रुद्रप्रयाग-3
पिथौरागढ़-1
चंपावत-2

उत्तराखंड में आज कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या: 3

Exit mobile version