देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन मौतें अभी भी चिंता बढ़ा रही है। आज कोरोना से दो लोगों की मौत हुई। पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे में मात्र 33 केस दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा 15 केस देहरादून जिले में ही दर्ज किए गए हैं। वहीं, चार जनपदों में एक भी मामला नहीं आया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड के अनुसार आज कोविड 19 से दो मरीजों की मौत हुई है। अभी भी उत्तराखंड में 770 केस एक्टिव हैं। आज उत्तराखंड में कोरोना के 33 नए मामले सामने आये। लगातार कम हो रहे मामलों के बाद शासन-प्रशासन ने कई बंदिशें भी कम की हैं।
YOU MAY ALSO LIKE
देहरादून 15
हरिद्वार 06
पौड़ी 03
उतरकाशी 02
टिहरी 01
बागेश्वर 00
नैनीताल 01
अल्मोड़ा 02
पिथौरागढ़ 01
ऊधमसिंह नगर 00
रुद्रप्रयाग 00
चंपावत 00
चमोली 02