Home चंपावत सीएम पुष्कर सिंह धामी चम्पावत से लड़ेंगे उप चुनाव, विधायक कैलाश गहतोड़ी...

सीएम पुष्कर सिंह धामी चम्पावत से लड़ेंगे उप चुनाव, विधायक कैलाश गहतोड़ी जल्द देंगे इस्तीफा !

0

चम्पावत(सूरज बोहरा)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उप चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लगने जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह तय हो चुका है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत से उप चुनाव लड़ेंगे और उनके लिए जल्द चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी अपना इस्तीफा देंगे। कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीएम धामी के लिए अपनी सीट खाली करने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चम्पावत सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई है। चम्पावत और विधायक कैलाश गहतोड़ी के फेसबुक पेज पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट खाली करने को लेकर विधायक कैलाश गहतोड़ी का धन्यवाद दिया जा रहा है। हालांकि अभी तक सीएम धामी और विधायक किसी की ओर से भी इस बात की पुष्टि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार को ही विधायक कैलाश गहतोड़ी अपने बनबसा स्थित आवास पहुंचे थे और उसके बाद उन्हें पार्टी ने इस्तीफा देने का निर्देश दे दिया है। यह माना जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को देहरादून पहुंचकर कैलाश गहतोड़ी अपना इस्तीफा दे देंगे। चम्पावत के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम के चम्पावत से लड़ने के लिए स्वागत की पोस्ट भी डाली हैं। चम्पावत सीट मुख्यमंत्री की परंपरागत सीट लगी हुई सीट है और इस सीट के बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले वोटर हैं। मुख्यमंत्री धामी भी मूलरूप से पिथौरागढ़ के ही रहने वाले हैं ऐसे में उनके लिए यह सीट सुरक्षित मानी जायेगी। साथ ही हाल ही में मुख्यमंत्री ने चम्पावत विधानसभा का दो दिवसीय दौरा भी किया था तब से ये अंदाजा लग रहा था कि वे चम्पावत से चुनाव लड़ सकते हैं।

Exit mobile version