Home काम की खबर खनन मामले में सुर्खियों में रहे सीएम पीआरओ ‘नंदन’ का फिर ‘अभिनंदन’

खनन मामले में सुर्खियों में रहे सीएम पीआरओ ‘नंदन’ का फिर ‘अभिनंदन’

0

सीएम धामी पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट फिर बहाल…पहले हटाया फिर सौंपी जिम्मेदारी

देहरादून (संवाददाता): खनन से भरे वाहन के चालान निरस्त करवाने को लेकर एसपी बागेश्वर को पत्र लिखने वाले उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट को बहाल कर दिया गया है। हालांकि प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है। इसके साथ ही एक दो माह में साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार प्रदेश में बनेगी, लेकिन इस आदेश को लेकर बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं। पहले पीआरओ को मुख्यमंत्री कार्यालय का पत्र प्रयोग करते हुए खनन के कुछ वाहनों के चालान को लेकर सुर्खियों में रहे नंदन सिंह बिष्ट को फिर से वही जिम्मेदारी सौंपी गई।

nandan

खनन मामले को लेकर कांग्रेस पहले से ही हमलावर रही है। आपको बता दें कि पिछले दो-तीन माह पहले सीएम के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट का एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय के इस लैटर से पूरी सीएम किचन कैबिनेट की किरकिरी हुई थी। काफी चर्चाओं रहने के बाद शासन ने एक नया फरमान जारी करते हुए किसी भी कर्मचारी को मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र का इस्तेमाल के निर्देश देते हुए नंदन सिंह को पद से हटा दिया गया था। हालांकि सीएम के कार्यालय के साथ ही यह पद भी फिर से समाप्त कर दिया जाएगा। आचार संहिता लगने से पहले छह जनवरी 2022 को उत्तराखंड शासन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में आदेश किए हैं।

Exit mobile version