Home देश CM धामी ने किया काँवड़ियों का आदर सत्कार, पांव धोकर किया स्वागत

CM धामी ने किया काँवड़ियों का आदर सत्कार, पांव धोकर किया स्वागत

0

हरिद्वार, ब्यूरो। कोरोना काल के दो साल बाद सुचारु रूप आयोजित काँवड़ यात्रा अपने पीक पर है। विभिन्न राज्यों से काँवड़िये हरिद्वार, ऋषिकेश आदि जगहों से गंगाजल लेकर वापस रावण हो रहे हैं।   आज इस बार की काँवड़ यात्रा में आज बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिथि देवो भव की परंपरा का बड़ा प्रमाण प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के ओम घाट पहुंचकर कावड़ियों का आदर सत्कार किया और उनके पाव को धोकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें प्रसाद इत्यादि देकर उन्हें विदा किया।

kanvad 00

CM धामी ने किया काँवड़ियों का आदर सत्कार, पांव धोकर स्वागत से पेश की मिसाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे देवतुल्य कावड़ियों के आदर सत्कार करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं शिव का बड़ा भक्त हूं। इसीलिए यह मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र रावत, एसडीएम पूर्ण सिंह राणा, मुख्य नगर आयुक्त शामिल रहे।

Exit mobile version