सीएम धामी ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, राज्य के लिए रखी ये खास मांगे

0
150
CM DHAMI MET NITIN GADKARI
CM DHAMI MET NITIN GADKARI

DEVBHOOMI NEWS DESK: नई दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट (CM DHAMI MET NITIN GADKARI) की। इस दौरान सीएम धामी ने राज्य में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। सीएम ने 2016 में सैद्धांतिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकृत हुए 6 मार्गों की अधिसूचना जारी करने एवं कुमाऊं व गढ़वाल को संयोजित करने वाले मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का भी अनुरोध किया।

CM DHAMI MET NITIN GADKARI
CM DHAMI MET NITIN GADKARI
CM DHAMI MET NITIN GADKARI: इन मार्गों पर काम करवाने की मांग की

सीएम धामी ने देहरादून में मोहकमपुर ROB से अजबपुर ROB तक के मार्ग को एलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित करने की भी मांग रखी। इसके अलावा  देहरादून में निर्माणाधीन रिंग रोड पर शेष कार्य को स्वीकृति प्रदान करने, देहरादून-मसूरी की कनेक्टिविटी और सुदृढ़ बनाने हेतु प्रस्तावित योजना को ‘विजन-2047’ में सम्मिलित करने की भी मांग की। सीएम ने अफजलगढ़-भागूवाला बाईपास के निर्माणाधीन प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज