/ Mar 04, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI HONORED SDRF: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड लौटे SDRF के 112 जवानों का मुख्यमंत्री आवास में अभिनंदन किया। ये जवान महाकुंभ प्रयागराज 2025 में सेवाएं देकर वापस लौटे हैं। इस अवसर पर आयोजित “महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनंदन” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने SDRF की टीम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने महाकुंभ में अपनी दक्षता और समर्पण से उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने SDRF की टीम को 5 लाख रुपये का चेक पुरस्कार स्वरूप सौंपा और उनके योगदान की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ प्रयागराज में किए गए कार्यों का अनुभव हरिद्वार कुंभ 2027 में बहुत काम आएगा। इससे भीड़ प्रबंधन और कुंभ आयोजन को भव्य रूप से संपन्न करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के महासंगम की व्यवस्थाओं को संभालना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार की ओर से किए गए बेहतर प्रबंधन से यह सफल हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भूगोल और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है, और SDRF का योगदान इसमें बेहद महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम में राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी अमित सिन्हा, वी. मुरुगेशन, ए. पी. अंशुमान, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, आईजी SDRF रिद्धिम अग्रवाल, कमांडेंट SDRF अर्पण यदुवंशी सहित कई अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेबी की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ एफआईआर के आदेश पर लगाई रोक
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.