/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने जल संरक्षण पर दिया जोर, सिंचाई और ड्रेनेज योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

CM DHAMI ने सचिवालय में सिंचाई, लघु सिंचाई और ग्रामीण निर्माण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन और समृद्धि का आधार है, इसलिए जलधाराओं, गाड़-गदेरों के पुनर्जीवीकरण और जल संचय के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल संचय को बढ़ावा देने के लिए सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग और नगर निगमों को मिलकर काम करने को कहा। साथ ही ग्राउंड वाटर रिचार्ज पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई।

CM DHAMI
CM DHAMI

CM DHAMI ने सिंचाई और ड्रेनेज योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जमरानी और सौंग बांध परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रेनेज की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने और चैक डेम निर्माण को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिंचाई नहरों से अधिकतम लोगों को लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न शहरों में ड्रेनेज प्लान के कार्यों को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

CM DHAMI
CM DHAMI

सिंचाई विभाग और खनन विभाग को नदियों और जलाशयों में जमा सिल्ट और गाद की निकासी के लिए बैठक आयोजित कर समाधान निकालने को कहा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संसाधनों के संरक्षण के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए ताकि भविष्य में जल संकट से बचा जा सके। बैठक में उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय, सीपीपीजीजी के एसीईओ मनोज पंत, उप सचिव अजीत सिंह, प्रदीप मोहन नौटियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढिए-

YASHWANT VERMA
YASHWANT VERMA

कौन हैं दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा? जिनके सरकारी बंगले में मिला नोटों का ढेर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.