/ Apr 19, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे श्रीनगर गढ़वाल, HNBGU के छात्रसंघ समारोह में हुए शामिल

CM DHAMI: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में छात्रसंघ शुभारंभ समारोह में हिस्सा लिया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार आधुनिक परियोजनाओं और योजनाओं के जरिए उत्तराखंड को तेजी से विकास के रास्ते पर ले जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने गर्व के साथ कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है जिसने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून को लागू किया है। उन्होंने इसे प्रदेशवासियों के लिए सम्मान की बात बताया।

CM DHAMI
CM DHAMI

CM DHAMI बोले तीन सालों में 22 हजार से अधिक युवाओं को मिली सरकारी नौकरियां

उन्होंने बताया कि बीते साढ़े तीन सालों में राज्य सरकार ने 22 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं और राज्य की बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की सूची में उत्तराखंड को पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जो राज्य की योजनाओं और कामकाज की दिशा को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए लागू किए गए नकल विरोधी कानून को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस कानून से मेहनती और होनहार छात्रों को उनका सही हक मिलेगा और शिक्षा प्रणाली में सुधार होगा।

CM DHAMI
CM DHAMI

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्रीनगर विधायक विनोद कंडारी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, कुलसचिव राजेश कुमार ढोड़ी, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, प्रो. ओपी गुसाईं, छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह सहित कई शिक्षक, अधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। समारोह में छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने मुख्यमंत्री के विचारों को प्रेरणादायक बताया।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND FARMING POLICY
UTTARAKHAND FARMING POLICY

उत्तराखंड में नकदी फसलों की खेती को मिलेगा बढ़ावा, सरकार देगी आर्थिक मदद और प्रोत्साहन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.