चोरों ने उड़ाई पुलिस की नींद…अब व्यापारी की कार का शीशा तोड़ उड़ाए पांच लाख

0
242
uttarakhand news

राजधानी के पाॅश इलाके में हो रही लगातार चोरी की वारदातों से व्यापारियों में रोष

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चोर लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए दिख रहे हैं। एक दिन पहले ही रात में पल्टन बाजार की तीन दुकानों की छत तोड़कर सेंध लगाई गई और लाखों का सामान और नकदी पर हाथ साफ कर लिया गया। वहीं, आज चोरों ने कैंट कोतवाली इलाके में एक गाड़ी का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपये की नकदी से भरा बैग चोर उड़ा लिया गया। पीड़ित व्यापारी को पता चलने पर उसके होश उड़ गए। व्यापारी ने इस संबंध में कैंट थाने में तहरीर दी है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर जल्द चोर को सलाखों के पीछे करने की बात कर रही है।

devbhoomi

उत्तराखंड की राजधानी में चोरों ने पुलिस की नींद हराम कर रखी है। लगातार चोरी की वारदातें सामने आने से पुलिस भी जांच और सुरागकसी में लगी है, लेकिन चोर पुलिस से इतने आगे हैं कि एक मामले का खुलासा होने से पहले ही दूसरे मामले को वह अंजाम दे रहे हैं। आज दिनदहाड़े चोरों ने शहर के पाॅश इलाके बिंदाल पुल के निकट से कपड़े की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर कार से 5 लाख रुपए से भरा बैग पर हाथ साफ कर लिया। बैग में व्यापारी के अन्य जरूरी कागज और बैंक के चेक भी थे। पुलिस के पास इस इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है। चोर हाथ में काले रंग का 5 लाख से भरा बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है। दिनदहाड़े पाॅश इलाके में हुई इस तरह की वारदात के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है।