/ Jan 21, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHHATTISGARH NAXALS ENCOUNTER: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई एक बड़ी मुठभेड़ में 15 नक्सली मारे गए हैं। यह मुठभेड़ रविवार रात से शुरू होकर मंगलवार तक जारी रही। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के कई बड़े लीडर्स, जिन पर भारी इनाम घोषित थे, मारे गए। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनका डटकर सामना किया और नक्सलियों को घेर लिया। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान को भी चोटें आईं, जिसे रायपुर एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए भेजा गया।
इनमें से एक महत्वपूर्ण नाम जयराम उर्फ चलपति का है, जो नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य था और उस पर एक करोड़ का इनाम था। मारे गए नक्सलियों के शव और उच्चस्तरीय हथियार भी पकड़े गए, जिनमें ऑटोमैटिक राइफल्स और अन्य उपकरण शामिल थे। मारे गए नक्सलियों में कई महिला नक्सलियों के शव भी पाए गए हैं। इन नक्सलियों में से कुछ ऐसे थे, जिन पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस का मानना है कि इस ऑपरेशन में नक्सलियों के कई वरिष्ठ कमांडरों को नुकसान हुआ है, जो संगठन की प्रमुख जिम्मेदारियों में शामिल थे।
फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और वहां सर्चिंग अभियान जारी है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आईईडी भी बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया था। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ विभिन्न राज्यों की सरकारों ने इनाम भी घोषित किया हुआ है। सीएम विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा किया और इस घटना के बारे में जानकारी दी।
मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमा क्षेत्र, खासकर गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में हुई थी। यहां 1000 से अधिक जवानों ने मिलकर नक्सलियों की एक बड़ी टीम को घेर लिया था। यह मुठभेड़ ओडिशा और छत्तीसगढ़ की पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा की गई थी। दोनों राज्यों के सुरक्षाबल एक साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस, ओडिशा पुलिस, और सीआरपीएफ की कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इस संयुक्त ऑपरेशन को लेकर दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और इस अभियान की निगरानी कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों का बड़ा हमला, 8 जवान हुए शहीद
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.