/ Dec 06, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

आने वाला है नया ChatGPT Pro, अनलिमिटेड एक्सेस और बेहतरीन AI फीचर्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में ChatGPT Pro लॉन्च करने का ऐलान किया है जो एक सब्सक्रिप्शन-आधारित एक्सक्लूसिव मॉडल है। इस नए मॉडल के तहत यूज़र्स को OpenAI o1, GPT-4 और Advanced Voice Mode का अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा। ChatGPT Pro की कीमत $200 (लगभग ₹17,000) प्रति माह तय की गई है। इसके अलावा, OpenAI ने एक और सब्सक्रिप्शन टियर, ChatGPT Plus, भी जारी किया है, जिसकी कीमत $20 (लगभग ₹1,700) प्रति माह है।

CHATGPT PRO
CHATGPT PRO

CHATGPT PRO के साथ ये मॉडल भी लॉन्च 

इस टियर में यूज़र्स को नए फीचर्स का जल्दी एक्सेस, सभी मॉडलों का एक्सेस और अन्य लाभ प्राप्त होंगे, हालांकि इसमें o1 का प्रो-वर्जन शामिल नहीं होगा। इसके साथ ही OpenAI ने अपने नए o1 मॉडल का फुल वर्शन लॉन्च किया है, जो पुराने o1-preview को रिप्लेस करेगा। यह नया मॉडल पहले सितंबर में ‘Strawberry’ कोडनेम के तहत एक सीमित प्रीव्यू के रूप में जारी किया गया था, लेकिन अब यह ChatGPT Plus और Team यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, जबकि Enterprise और Edu यूज़र्स को अगले सप्ताह तक इसका एक्सेस मिलेगा।

ये भी पढिए-

AMAZE
AMAZE

होंडा ने लॉन्च की स्मार्ट डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ नई होंडा अमेज

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.