/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHARDHAM YATRA 2025 के लिए आज से यानी सोमवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। टिकटों की बुकिंग सिर्फ IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकेगी। IRCTC ने जानकारी दी है कि 2 मई से 31 मई 2025 तक के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग शुरू हो रही है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए श्रद्धालु दोपहर 12 बजे के बाद वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। वेबसाइट खोलने पर पेज पर “बुक टिकट” का विकल्प दिखाई देगा, जो निर्धारित समय के बाद सक्रिय कर दिया जाएगा। इस पर क्लिक करके यात्री अपनी यात्रा तिथि, स्थान और व्यक्तिगत जानकारी भरकर बुकिंग पूरी कर सकते हैं।
इस साल गुप्तकाशी से केदारनाथ तक का किराया 8532 रुपये रखा गया है। वहीं फाटा से केदारनाथ का किराया 6062 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा, सेरसी से केदारनाथ जाने का किराया 6060 रुपये होगा। ये सभी किराए एक तरफ के लिए निर्धारित किए गए हैं और इनमें टैक्स भी शामिल हैं। हेलीकॉप्टर सेवा के टिकट केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से ही बुक किए जा सकते हैं। वेबसाइट पर किसी प्रकार का मोबाइल नंबर नहीं दिया गया है, ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।
हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे मामलों में श्रद्धालुओं से हेली टिकट के नाम पर हजारों रुपये ऐंठे जाते हैं और उन्हें नकली टिकट थमा दिए जाते हैं। इस बार ऐसे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने पहले से ही कदम उठा लिए हैं। साइबर थाना देहरादून में चार अधिकारियों की विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो लगातार इंटरनेट पर निगरानी रखेगी। इस टीम की जिम्मेदारी सीओ साइबर अंकुश मिश्रा को सौंपी गई है। टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों पर नजर रखेगी और जैसे ही कोई फर्जी वेबसाइट या फेसबुक पेज सामने आएगा, उसे तुरंत बंद कराया जाएगा।
हर साल लाखों श्रद्धालु बिना पंजीकरण के उत्तराखंड पहुंचते हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए इस बार सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 60 सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। हरिद्वार में 12, ऋषिकेश में 20 और विकास नगर में 15 रजिस्ट्रेशन सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा यात्रा मार्ग में श्रीनगर, उत्तरकाशी, बड़कोट, पांडुकेश्वर और हीना में भी दो-दो ऑफलाइन काउंटर खोले जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के लिए विशेष रूप से सोनप्रयाग में एक पंजीकरण सेंटर खोला जाएगा। जिला प्रशासन इन काउंटरों को यात्रा शुरू होने से तीन दिन पहले सक्रिय कर देगा। शुरुआत के 15 दिनों तक इन काउंटरों पर 24 घंटे पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी।
बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। चारों धामों की धारण क्षमता के अनुसार 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन होंगे। अब तक 14 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। सरकार की कोशिश है कि जो श्रद्धालु बिना पंजीकरण के आ रहे हैं, उन्हें यात्रा से वंचित न रहना पड़े और उनके लिए पूरी व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित कर दी जाए।
देहरादून में सेतु आयोग के नीतिगत निकाय की पहली बैठक, सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.