Home काम की खबर चार धामों में आई रौनक:12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

चार धामों में आई रौनक:12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुले हुए एक (Chardham Yatra 2023) महीना बीत चुका है। इस बीते एक महीने में बम्पर संख्या में यात्रियों ने चार धामों के दर्शन किये हैं। इस दौरान 12 लाख 35 हजार तीर्थ यात्री चार धाम पहुंचे हैं। प्रसाशान की माने तो अगर इस एक महीने के दौरान मौसम खराब होने के कारण यात्रा बाधित नहीं होती तो इस साल एक महीने में सबसे ज्यादा यात्री आने का पिछला रिकार्ड टूट जाता लेकिन मौसम की खराबी के चलते ये हो नहीं पाया।

ये भी पढ़ें:
Haridwar Accident News
यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में तीन की मौत

Chardham Yatra 2023: यात्रियों की अनुमानित संख्या 50 लाख के पार होने की आशंका

इस से पिछला रिकार्ड साल 2022 में बना था जब एक महीने में चारों धामों में कुल मिलाकर (Chardham Yatra 2023) 13 लाख 32 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे। इस वर्ष ये संख्या मौसम में हुई मखरबी के कारण यात्रा में पड़े व्यवधान के कारण 97 हजार कम रही। लेकिन मौसम सही के बाद एक दिन में करीब 50 हजार यात्री चार धाम पहुँच रहे है और  सरकार को इस आँकड़ें में वृद्धि होने की आशा है। साथ ही साथ सरकार को ये उम्मीद है कि इस सीजन में यात्रियों की अनुमानित संख्या 50 लाख से पार रहेगी।

ये भी पढ़ें:
स्वयं सहायता समूहों को इन सुविधाओं के साथ मिलेगा बिना ब्याज का ऋण

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version