Home काम की खबर इस बार चारधाम यात्रा में किए गये कई बदलाव, यात्रा पर निकलने...

इस बार चारधाम यात्रा में किए गये कई बदलाव, यात्रा पर निकलने से पहले जरूर जान लें ये नियम

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: कल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर काफी उत्साह (Chardham Yatra 2023) नजर आ रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं की संख्या रिकोर्ड तोड़ सकती है। भक्तों की यात्रा को आसान बनाने के लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं बताया जा रहा है कि इस बार चारों धाम की व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। 

आपको बता दें कि 22 अप्रैल यानि अक्षय तृतीया पर्व (Chardham Yatra 2023) पर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुल जायेंगे। इसी के साथ चारधाम यात्रा 2023 की यात्रा भी शुरू हो जाएगी। इस दौरान देश के कोने-कोने से यात्रि दर्शन के लिए पहुँचेंगे। बताया जा रहा है कि एक ओर जहां तीर्थयात्री स्लाट व्यवस्था के तहत ही दर्शन कर पायेंगे, वहीं दूसरी ओर सीमित संख्या में तीर्थयात्रि दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान यात्रा मार्ग पर पेयजल, शौचालय, संचार, खाने-ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। आइए, नजर डालते हैं अन्य सुविधाओं पर।

ये भी पढ़ें:
Twitter Removes Bluetick
शाहरुख खान से लेकर सीएम धामी तक को Twitter से लगा बड़ा झटका, जानें क्या है कारण

Chardham Yatra 2023: ये है अन्य नियम

  • पहला पड़ाव है (Chardham Yatra 2023) उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री चारधाम यात्रा का जहां प्रतिदिन 5,500 तीर्थयात्री ही दर्शन कर पायेंगे।
  • इस दौरान घोड़ा-खच्चर की बुकिंग प्रीपेड व्यवस्था से ही की जायेगी।
  • यात्रा में क्यूआर कोड व्यवस्था लागू रहेगी।
  • दूसरा पड़ाव है उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम का जहां प्रतिदिन 9,000 तीर्थयात्री ही दर्शन कर पायेंगे।
  • यहां भी क्यूआर कोड व्यवस्था लागू रहेगी।
  • इसी के साथ मंदिर समिति प्रतिदिन भंडारा आयोजित करवाएंगी।
  • उसके बाद का पड़ाव है रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम का जहां प्रतिदिन 15,000 तीर्थयात्री ही दर्शन कर पायेंगे।
  • इस दौरान धाम में 6 एंबुलेंस और 1 एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है।
  • यहां पहले यात्रियों के पंजीकरण की जांच सोनप्रयाग में होगी।
  • इस बार तीर्थ यात्री स्वर्ण मंडित गर्भगृह के दर्शन भी कर पायेंगे।
  • अगला पड़ाव है चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम का।
  • यहां तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण की जांच पांडुकेश्वर में होगी।
  • यहां यात्रियों को प्रतिदिन दोपहर में प्रसाद का वितरण किया जायेगा ।
ये भी पढ़ें:
भारी हिमपात के कारण धारचूला में टूटा ग्लेशियर, कई मार्ग बंद

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version