विकासनगर के छरबा गाँव में बारिश से भरा पानी, फंसे सैकड़ों लोगों को ऐसे सुरक्षित निकाला

0
294

देहरादून/विकासनगर, ब्यूरो। देहरादून जनपद के विकासनगर तहसील के छरबा गांव में आज तड़के भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। छरबा गांव में सैकड़ों लोग घरों के अंदर और अलग-अलग स्थानों पर फंस गए थे। तहसील विकासनगर से एसडीआरएफ को सूचना मिली। इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सभी ग्रामीण लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। हालात इस कदर खराब थे कि गांव की सड़कों पर घुटनों से भी ऊपर पानी बह रहा था। जगह-जगह लोग फंसे हुए थे। कई लोग घरों के अंदर तो कई लोग बाहर जगह जगह पानी भरने के कारण भयभीत थे। एसडीआरएफ की टीम ने गांव के लोगों को ट्रैक्टर में बैठा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

charaba

बता दें कि आज 11 अगस्त 2022 को 112 देहरादून और तहसीलदार विकासनगर ने तड़के आज गुरुवार 4:00 बजे SDRF को सूचना दी कि छरबा गाँव में अतिवृष्टि के कारण कई जगह पर पानी भर गया है जिस कारण कुछ लोग घरों व अन्य स्थान पर फंस गए हैं। यह जानकारी मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से SDRF टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। SDRF टीम ने मौके पर पहुँचकर फंसे हुए सभी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

charabaaa

SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण:-

  1. हैड कांस्टेबल सुरेश तोमर
  2. का0 रजत तोमर
  3. का0 प्रेम सिंह
  4. का0 संदीप सिंह
  5. का0 विक्रम सिंह
  6. का0 चा0 सुनील तोमर