/ Mar 20, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, 30 अप्रैल से होगी यात्रा शुरू

CHAR DHAM YATRA 2025 : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई है। इस बार यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस बार पंजीकरण प्रक्रिया में आधार नंबर को अनिवार्य किया गया है। यात्रियों को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और वाहन नंबर दर्ज करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद यात्रियों को एक ई-रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसके बिना यात्रा संभव नहीं होगी।

CHAR DHAM YATRA 2025
CHARDHAM YATRA 2025

CHAR DHAM YATRA 2025 के लिए ऑफलाइन पंजीकरण भी होगा शुरू

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी दी जाएगी। जो श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सकते, वे इन स्थानों पर जाकर ऑफलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। दर्शन के लिए चारों धामों में टोकन व्यवस्था लागू होगी, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। यात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन विकास परिषद मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप और टोल-फ्री नंबर भी जारी करेगा, जिनके माध्यम से लोग अपनी यात्रा का पंजीकरण करा सकेंगे। इससे उन श्रद्धालुओं को आसानी होगी, जो वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं।(CHAR DHAM YATRA 2025)

CHAR DHAM YATRA 2025
CHARDHAM YATRA 2025

30 अप्रैल से होगी चारधाम यात्रा की शुरुआत

इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी। सबसे पहले 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन यात्रा को सुचारू बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों में जुट गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, मार्गों की मरम्मत और अन्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।(CHAR DHAM YATRA 2025)

ये भी पढिए-

CM HELPLINE 1905
CM HELPLINE 1905

सीएम धामी ने की सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा, लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.