चंपावत को आदर्श जिला बनाने की कार्ययोजना की समीक्षा बैठक, सीएम ने दिए ये निर्देश

0
115
CHAMPAWAT IDEAL DISTRICT PLAN REVIEW
CHAMPAWAT IDEAL DISTRICT PLAN REVIEW

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज सचिवालय में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने “आदर्श चंपावत, विकसित चंपावत” के लिए बनाई जा रही कार्ययोजना और गतिमान कार्यों की समीक्षा (CHAMPAWAT IDEAL DISTRICT PLAN REVIEW) की। आयोजित बैठक में सीएम ने क्षेत्र के विकास के लिए तैयार की गई कार्ययोजना पर सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

CHAMPAWAT IDEAL DISTRICT PLAN REVIEW
CHAMPAWAT IDEAL DISTRICT PLAN REVIEW
CHAMPAWAT IDEAL DISTRICT PLAN REVIEW: सीएम ने दिए ये निर्देश

इसके अलावा सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श चंपावत के लिए तैयार की गई कार्ययोजना में हर क्षेत्र के विशेषज्ञों को जोड़ा जाए और उनके अनुभवों और सलाह को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही   अधिकारियों को धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए माँ पूर्णागिरि धाम के साथ ही मायावती आश्रम और शारदा घाट के आस-पास के क्षेत्रों को विकसित करने और जनपद में साहसिक खेलों के साथ ही जंगल सफारी को बढ़ावा देने एवं क्षेत्र को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी विकसित करने के भी निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज